पीजी कॉलेज में हुई विश्वविद्यालय की परीक्षा, कुल 57 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षाएं
गाजीपुर। पीजी कॉलेज में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को स्नातक के समाजशास्त्र, वाणिज्य एवं स्नातकोत्तर के गृहविज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र व इतिहास की परीक्षाएं आयोजित की गईं। जिसमें पहली पाली में स्नातक समाजशास्त्र में पंजीकृत 1130 में 1100, स्नातकोत्तर गृहविज्ञान में सभी 39, भूगोल में 48 में 47, अर्थशास्त्र में 49 में 48, मनोविज्ञान में 41 में 40 व समाजशास्त्र में 79 में 75 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और कुल 37 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में कुल पंजीकृत 617 में से 597 उपस्थित व 20 अनुपस्थित रहे। स्नातक के वाणिज्य में 554 में 449, स्नातकोत्तर के राजनीतिशास्त्र में 58 में 55 व इतिहास में 105 में 93 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षाओं की शुचिता एवं पारदर्शिता के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आंतरिक उड़ाका दल में डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ बद्रीनाथ सिंह, डॉ राम दुलारे, डॉ अनुराग सिंह आदि रहे।