अपनी मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन की हुई बैठक, 22 मार्च को दिल्ली की रैली को सफल बनाने की अपील
सैदपुर। फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन के सैदपुर तहसील इकाई की बैठक बुधवार को मेन रोड स्थित हाल में हुई। राष्ट्रीय व जिला नेतृत्व द्वारा की गई मांग को पूरा करने की आवाज को बुलंद किया। साथ ही 22 मार्च को दिल्ली में आयोजित रैली को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। प्रदेश मंत्री कमलेश पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कोटेदारों का शोषण किया जा रहा है। ई-पीओएस मशीन का इस्तेमाल न करने की मांग को लेकर 7 से 9 फरवरी तक कोटेदार हड़ताल पर थे। कहा कि हम अपने हक की लड़ाई पूरे जोर से लड़ेंगे और हमारी जायज मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने देश की राजधानी में आयोजित एसोसिएशन की रैली में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। कहा कि कुछ लोग बसों से जाएंगे तो कुछ लोग ट्रेन से, इसे तय करें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख मोती पासी, अनिरुद्ध सिंह, रामविलास यादव, सुधार पांडेय, महेश्वर पांडेय, अनवर खां, राजू गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह व संचालन आशुतोष सिंह ने किया।