सैदपुर तहसील के 6 लेखपाल एक साथ हुए सेवानिवृत्त, एसडीएम व लेखपालों ने किया सम्मानित


सैदपुर। स्थानीय तहसील के 6 लेखपाल एक साथ सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद तहसील सभागार में उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल समेत साथी लेखपालों ने उन्हें विदाई दी। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील के लेखपाल रामायण राम, रामजीत राम, देवेंद्र सिंह, आनंद स्वरूप, रामभरत यादव व रविन्द्र यादव बीते दिनों ही सेवानिवृत्त हो गए थे। ऐसे में आज उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें साथी लेखपालों व एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने उन्हें स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। कहा कि रिटायर हुए सभी लेखपालों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और अपनी सेवा पूरी करके दागरहित ढंग से सेवा से जा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद इंसान की समाज के प्रति असल जिम्मेदारी शुरू होती है। इस दौरान विदाई समारोह में सभी 6 लेखपालों की आंखें नम हो गईं।