3 दिवसीय टीएलएम कार्यशाला का हुआ समापन, लगाई गई आकर्षक टीएलएम की प्रदर्शनी
भीमापार। सादात बीआरसी के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला के अन्तिम दिन प्रतिभागियों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय के निर्देशन में एसआरजी प्रीती सिंह और कार्यशाला की सन्दर्भदाता शाम्भवी मिश्रा, श्रृंखला श्रीवास्तव, सुमन चौहान, रेनू विश्वकर्मा, एआरपी डॉ रमाशंकर सिंह व राजेश यादव ने लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यशाला में सादात शिक्षा क्षेत्र के सभी 13 न्याय पंचायतों के कुल 122 प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों से एक-एक शिक्षक या शिक्षामित्र शामिल हुए। एसआरजी प्रीति सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इस प्रकार के टीएलएम का निर्माण करें जो हमारे परिवेश में उपलब्ध हो। इस कार्यशाला का उद्देश्य टीएलएम द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में भाषायी तथा गणितीय दक्षता का विकास करना है। कार्यशाला में बनाए गए टीएलएम यदि छात्रों की कक्षा में पहुँच जाते हैं तब हमारा आयोजन सफल माना जायेगा। एआरपी रमाशंकर द्वारा प्रतिभागियों को टीएलएम बनाने के विशेष टिप्स दिए गए। सन्दर्भदाताओं के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने कार्यशाला में आकार कार्ड, भाषा कार्ड, कविता पट्टी, छोटा-बड़ा चित्र कार्ड, पपेट, तुकांत शब्द, जानवरों के फेसमास्क, गिनती संख्या चार्ट, दूर और पास के चित्र कार्ड, अंदर और बाहर के चित्र कार्ड, डेटा हैंडलिंग आदि के बाबत प्रस्तुतिकरण दिया। वहीं गाने के माध्यम से गतिविधियों पर आधारित सीखने की प्रक्रिया एवं बाल केन्द्रित सीखने की प्रक्रिया भी बतायी गयी। इस मौके पर बुद्धूराम, सुरेश यादव, रामनरेश प्रजापति, सुधीर कुमार यादव, विवेक कुमार यादव, सन्दीप गुप्ता, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।