यूपी के स्थापना दिवस पर भारत माता की जीवंत प्रतिमा बनाने वाले छात्र संदीप को मिला विजेता का पुरस्कार, कला शिक्षक हुए सम्मानित
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन के दौरान राइफल क्लब में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता किया। जिसमें लेखन, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रत्योगिता, निबंध, मूर्तिकला इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें इंटर कॉलेज करंडा के छात्र संदीप कुमार ने मूर्ति कला में भारत माता की जीवंत प्रतिमा बनाई। जिसे देखकर चयन समिति के सदस्यों ने उसकी जमकर तारीफ की और उसकी कला को प्रथम स्थान प्रदान किया। वहीं शिक्षक के प्रशिक्षण से प्रसन्न होकर जिला विकास अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक समेत समस्त अधिकारीयों ने शिक्षक को भी प्रशस्ति पत्र देते हुए इंटर कॉलेज करंडा के कला अध्यापक अविनाश सिंह गौतम द्वारा छात्रों में कला के प्रति प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण की जमकर प्रशंसा की। श्री गौतम ने कहा कि यदि हमें बालकों की प्रतिभा का उच्चतम स्तर देखना है तो हमें उनके परीक्षण की कठिनता का स्तर भी बढ़ा देना चाहिए। तभी हम उनके अन्दर निहित समूची संभावनाओं को तराश सकेंगे। ऐसे आयोजनों से बच्चो को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है।