खानपुर थाने में बने नवनिर्मित कक्षों का एसपी ने किया उद्घाटन, कर्मियों को पढ़ाया गुड पुलिसिंग का पाठ
खानपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह खानपुर थाने पहुंचे और वहां परिसर में बने नवनिर्मित थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन किया। इसके बाद कक्ष की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने गुड पुलिसिंग को लेकर पुलिसकर्मियों को सम्बोधित भी किया। कहा कि थाने में अधिकांशतया दुखी, पीड़ित और परेशान लोग ही आते हैं और उन फरियादियों के साथ पुलिस के बेहतर व्यवहार व कार्य करने के लिए स्वस्थ व स्वच्छ माहौल का होना बहुत जरूरी है। कहा कि पुलिसिंग अच्छी होगी तो फरियादियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा बेहतर पुलिसिंग के चलते कानून का राज स्थापित होगा तो जिले में बाहरी इन्वेस्टर्स भी आएंगे। जिससे जिले और क्षेत्र के साथ सभी का विकास होगा। कहा कि जिले भर के थानों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पुलिस का लोगों से मित्रवत व्यवहार व लोगों के सहयोग से इस प्रकार के सुंदरीकरण की पहल काफी सराहनीय कार्य है। इसके पश्चात सीसीटीएनएस कार्यालय के उच्चीकृत नए कार्यालय का फीता काटकर एसपी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने बैरक, मेस, पार्किंग स्थल, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर उप आयकर आयुक्त गोपीनाथ चौबे, सीओ हितेंद्र कृष्ण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह, संजीव पांडेय, कमलेश सिंह, संतोष चौहान, हरिनाथ पाल, तेजबहादुर सिंह, लालबहादुर यादव, अनिकेत सिंह आदि रहे।