अंतर्महाविद्यालयीय वूशु प्रतियोगिता में जौनपुर बना विजेता, मछलीशहर उपविजेता
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित महंत रामाश्रय दास पीजी कालेज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर्महाविद्यालयीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गुआक्कटा के महामंत्री प्रो. धीरेंद्र सिंह रहे। प्रतियोगिता में 668 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही शिव गोविंद पीजी कॉलेज मछलीशहर, जौनपुर की टीम उपविजेता बनीं। वहीं 722 अंकों के साथ जौनपुर के ही मो. हसन पीजी कॉलेज ने विजेता का खिताब हासिल किया। जिसके बाद मेजबान कॉलेज के प्राचार्य ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात पीजी कॉलेज गाजीपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. अशोक कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पुरुषों के 11 व महिलाओ के 8 विभिन्न भार वर्गों में प्रदेश के 15 महाविद्यालयों के कुल 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के महाविद्यालय के विवेक कुमार शाही समेत निर्णायक मंडल के शकील गुर्जर, अजहर खान, सद्दाम खान, गाजीपुर वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंह, सचिव संजय कुमार, प्रो रमेश कुमार, प्रो सत्य प्रकाश, प्रो शिवानंद पांडे, डॉ प्रदीप राय, डॉ संतोष कुमार मिश्रा, राजेश कुमार केसरी, डॉ बृजेश कुमार सिंह, डॉ लालमणि सिंह, डॉ धनंजय सिंह, डॉ सुनील गौतम आदि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो बृजेश जायसवाल ने किया।