एंबुलेंस के अंदर ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव





ग़ाज़ीपुर। कड़ाके की ठंड हो या फिर चिलचिलाती गर्मी, हर मौसम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस अपनी सेवा देने के लिए लगातार तत्पर दिख रही है। ऐसा ही कुछ जखनियां के मुस्तफाबाद में हुआ। यहां की एक गर्भवती का एंबुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराया। ब्लॉक प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गांव की आशा कार्यकर्ता संगीता देवी के फोन पर पायलट अशोक और ईएमटी राजविजय मौके पर पहुंचे और वहां से गर्भवती पूजा देवी पत्नी अवधेश राम को लेकर चले। कुछ ही आगे बढ़ने पर दर्द शुरू हुआ तो एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद दोनों को स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इंडियन आर्मी के ऑनरेरी कैप्टन से रिटायर होकर गांव पहुंचे रामकेश, ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर किया स्वागत
रामपुर मांझा थाने से देवकली व मुस्लिमपुर गांव को निकालने के लिए दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने की बैठक, की मांग >>