जेल में बंद गैंगस्टर की जमीन हुई कुर्क, डुगडुगी बजवाकर लगाया गया सरकारी बोर्ड



जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के घटारो गांव निवासी गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद अपराधी वीरेंद्र यादव के घर की पुलिस व राजस्व टीम ने कुर्की कर दी। इसके बाद डुगडुगी बजवाकर पूरे गांव वालों को सूचित किया। तहसीलदार रामजी ने बताया कि वीरेंद्र यादव पुत्र नन्हकू यादव के नाम से गांव में 1 बीघा खेत है। जिसमें सरसो की फसल बोई गई है। जिसके लिए पूरे गांव में डुगडुगी बजवाकर कुर्की की गई। खेत में सरकार के कब्जे का बोर्ड लगा दिया गया। कार्रवाई के दौरान अपराधी का पुत्र राहुल यादव व अरविंद यादव मौजूद था। उसके सामने कार्रवाई करते हुए चेतावनी दिया कि कुर्क की गई जमीन पर किसी तरह के कार्य नहीं करने हैं। अगर कोई कार्य करते हुए पाया गया तो पुनः कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरोपी गैंगस्टर के मामले में जिला जेल में बंद है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इस मौके पर कोतवाल राजू दिवाकर, कानूनगो रामपति राम, लेखपाल अनिल कुमार आदि रहे।