ऑक्सीजन आदि देकर लोगों की जान बचाने वाला पेड़ खानपुर बाजार में बना जानलेवा, लोगों ने की कटवाने की मांग





खानपुर। क्षेत्र के खानपुर बाजार में काली पिच सड़क पर एक नीम का पेड़ लंबे अरसे से मौजूद है। जिसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने बीच बाजार खड़े पेड़ को कटवाने की मांग की है। काफी हद तक सड़क पर मौजूद नीम का पेड़ आने जाने वालों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बाजारवासी पप्पू सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन समेत अन्य जरूरी संसाधन देकर लोगों की जान बचाने वाले पेड़ों में शामिल सड़क पर मौजूद उक्त नीम का पेड़ काफी समय से लोगों की खून से अपनी प्यास बुझाने में लगा है। सड़क पर खड़े पेड़ों के आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में दर्जनों लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और कई अपनी जान से हाथ धो बैठे है। इसके बावजूद न तो प्रशासन का ध्यान इस ओर जा रहा है और न ही वन विभाग की नींद बेगुनाहों के मौत के बाद खुल सकी है। प्रशासनिक व्यवस्था में तकनीकी पेंच के कारण लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होने को विवश है। स्थानीय लोग इस पेड़ को हटाने के लिए विभागीय अधिकारी से लेकर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन मामले के प्रति सभी उदासीन बने हुए हैं। सड़क के लगभग बीच में स्थित इस पेड़ को हटाने की जगह दुर्घटना की नींव तैयार हो रही है। इस वृक्ष से टकराने के कारण बराबर कोई ना कोई बड़ी और छोटी दुर्घटना हो रही है। पुलिस वन विभाग से पत्राचार करती है और वन विभाग इसे कटवाने में असमर्थता जाहिर करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईएमटी ने एंबुलेंस में कराया गर्भवती का सुरक्षित प्रसव
प्रहार दिवस के रूप में आरएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया विजय दिवस, शाखाओं पर किया अभ्यास >>