दो सालों से टूटी पीएचसी की पानी टंकी व पाइपों को बीडीसी प्रतिनिधि ने बदलवाया
सैदपुर। क्षेत्र के अनौनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते दो सालों से टूटी पड़ी पानी टंकी व पाइप को चिकित्सक की मांग पर आखिरकार स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा बदल दिया गया। जिसके बाद अब अस्पताल पर आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। पीएचसी पर पानी की टंकी व पाइप बीते दो सालों से अधिक समय से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते केंद्र पर आने वाले मरीजों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता था। इस बात की जानकारी प्रभारी डॉ. प्रकाश पांडेय से स्थानीय बीडीसी को मिली। जिसके बाद उनके प्रतिनिधि रानू पांडेय ने वहां पर टंकी लगवाने के साथ ही पाइप बदलवाया। उन्होंने सरकार से मांग किया कि अस्पताल पर और बेहतर व्यवस्था कराई जाए, ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। इस मौके पर सूरज शर्मा, साहिल, बिरजू रावत आदि ने टंकी व पाइप लगाने में सहयोग किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज