एसडीएम ने स्नातक प्रशिक्षुओं में वितरित किया स्मार्टफोन, साइबर क्राइम से किया अलर्ट



सैदपुर। क्षेत्र के नारायणपुर ककरहीं स्थित जयमंगल महाविद्यालय में सरकार की मंशा के अनुरूप स्नातक के प्रशिक्षुओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने सभी में स्मार्टफोन का वितरण कर उन्हें बधाई दी। स्मार्टफोन पाकर प्रशिक्षु प्रसन्न हो गए। एसडीएम ने कहा कि यह विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी। उन्होंने युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर सिखाये।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज