साधु का वेश धरकर कुख्यात अपराधी करता था ऐसे कांड कि हो जाएंगे हैरान, बीएसएफ का भगोड़ा निकला बदमाश



करण्डा। स्थानीय पुलिस ने गांजे की अवैध तस्करी करने वाले कुख्यात ढोंगी बाबा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मेदनीपुर तिराहे से एक साधु के वेश में तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 1150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसने अपना नाम भीमसेन सिंह उर्फ भोला पुत्र केशव सिंह निवासी मदनपुर करण्डा बताया। उसके ऊपर करण्डा व मरदह थाने में आर्म्स एक्ट समेत कुल 10 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए वो साधु के वेश में रहता था लेकिन एसआई राणा प्रताप राय ने उसे पहचान लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बीएसएफ का भगोड़ा भी है। 10 सालों से उसकी तलाश हो रही है। बताया कि वो पुलिस को चकमा देने पर बेहद माहिर है। बताया कि वो साधु के वेश में भगवा कपड़े पहनकर मंदिरों पर ही रहता था, ताकि कोई उसकी पहचान न कर सके। ऐसी स्थानों पर रहते हुए ही वो अपराध को अंजाम देता था। लेकिन आखिरकार पकड़ा गया।