राज्य क्वान की डो प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता गाजीपुर को एडीएम ने प्रदान की ट्रॉफी





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे द्वितीय यूपी स्टेट क्वान की डो चैम्पियनशिप में 215 अंकों के साथ गाजीपुर टीम ने अपनी परचम लहराया। वहीं 171 अंक पाकर वाराणसी उपविजेता तो 94 अंकों के साथ अलीगढ़ की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में शुरू से ही हावी रही वाराणसी की टीम दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 44 अंकों से पिछड़ गई। जिसके बाद अंक तालिका में सहारनपुर और चंदौली को कुछ अंकों से हराकर अलीगढ़ चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इस दौरान बालक वर्ग में उत्कर्ष वाराणसी 37 किलोग्राम भार वर्ग, अमित कुमार वाराणसी 40 किलोग्राम भार वर्ग, अभय कुमार गाजीपुर 44 किलोग्राम भार वर्ग, मो कमल गाजीपुर 48 किलोग्राम भार वर्ग, किशन सिंह गाजीपुर 52 किलोग्राम भार वर्ग, हिमांशु सिंह अलीगढ़ 58 किलोग्राम भार वर्ग, शुभम यादव गाजीपुर 62 किलोग्राम भार वर्ग, विनायक शर्मा सहारनपुर 72 किलोग्राम भार वर्ग, शिवम राजोरिया अलीगढ़ 57 किलोग्राम भार वर्ग, गौतम भिंड गाजीपुर 61 किलोग्राम भार वर्ग, आनिक शर्मा अलीगढ़ 65 किलोग्राम भार वर्ग, आकाश यादव गाजीपुर 59 किलोग्राम भार वर्ग व हर्ष प्रिय पाराशर ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में धनिया मिश्रा रायबरेली 16 किलोग्राम भार वर्ग, आयशा भारती चंदौली 30 किलोग्राम भार वर्ग, ऋद्धि गुप्ता जौनपुर 34 किलोग्राम भार वर्ग, शिवांगी पटेल वाराणसी 25 किलोग्राम भार वर्ग, खुशी कुमारी गाजीपुर 29 किलोग्राम भार वर्ग, नव्या यादव गाजीपुर 33 किलोग्राम भार वर्ग, शालिनी कुमारी बलिया 37 किलोग्राम भार वर्ग, वैष्णवी यादव वाराणसी 33 किलोग्राम भार वर्ग, प्रियांशी यादव वाराणसी 36 किलोग्राम भार वर्ग, प्रिया यादव जौनपुर 39 किलोग्राम भार वर्ग, अंशिका मौर्य वाराणसी 47 किलोग्राम भार वर्ग, श्रेया मौर्य वाराणसी 51 किलोग्राम भार वर्ग, अवंतिका भारद्वाज जौनपुर 51 किलोग्राम भार वर्ग, तविशी रस्तोगी रायबरेली 51 किलोग्राम भार वर्ग, इलमा मकसूद अलीगढ़ 43 किलोग्राम भार वर्ग, जाह्नवी बरनवाल गाजीपुर 51 किलोग्राम भार वर्ग, मोनी पाल गाजीपुर 41 किलोग्राम भार वर्ग, अंकिता यादव जौनपुर 45 किलोग्राम भार वर्ग, नेहा राय गाजीपुर 57 किलोग्राम भार वर्ग, चांदनी राजपूत अलीगढ़ 66 किलोग्राम भार वर्ग, लक्ष्मी सहारनपुर 45 किलोग्राम भार वर्ग, फरीदा अली सहारनपुर 48 किलोग्राम भार वर्ग, नाजिया सहारनपुर 51 किलोग्राम भार वर्ग, राहत परवीन गाजीपुर 59 किलोग्राम भार वर्ग व खुशी सहारनपुर ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस दौरान सभी विजेताओं को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने मेडल देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि एडीएम अरूण सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रदेश की आधिकारिक प्रतियोगिता थी। जिसमें चयनित खिलाड़ी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित चौथी राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। इस मौके पर कोतवाल एसपी वर्मा, चौकी इंचार्ज लक्ष्मण यादव, वरिष्ठ उप प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा, उपप्रधानाचार्य महेश शुक्ला, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सयुंक्त सचिव भुवनेश कुमार, वाराणसी सचिव रेखा मौर्या, सहारनपुर सचिव ऐश्वर्या कौशिक, चंदौली सचिव दिलीप गुप्ता, गाजीपुर सचिव अब्दुल मलिक ख़ान, विपुज कुशवहा, रिशांक अग्रवाल, सारिका सिंह, शुभम मिश्र, चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव आदि रहे। मेजबान वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तत्व ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का हुआ आयोजन, बच्चों का हुनर देख मोहित हुए लोग
डॉ. गणेश का मिला साथ तो दो बेटियों ने टीबी को दे दी मात, दवा के साथ नियमित देते रहे हौसला >>