सैदपुर के धान क्रय केंद्र पर शुरू हुई धान की खरीद, एसडीएम ने धान बेचने आए किसान का माल्यार्पण कर किया स्वागत





सैदपुर। स्थानीय धान क्रय केंद्र पर मंगलवार को धान की खरीद शुरू हो गई। पहले दिन एक किसान से कुल 30 कुंतल धान की खरीद की गई। एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने पहुंचकर सेहमलपुर निवासी किसान कैलाश कन्नौजिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एसडीएम ने क्रय केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव भी दिए। एसडीएम ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। किसान अपना नंबर लगाकर यहां आकर अपना धान बेच सकते हैं, जिसका पैसा सीधे उनके खाते में चला जाएगा। उन्होंने धान क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर किसान मुझसे संपर्क कर सकते हैं। सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर राजीव सिंह समेत अन्य कर्मचारी थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टाउन नेशनल इंका में हुई संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता, जिपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
खौफनाक! सगा बेटा व सगा भाई ही निकला मां-बेटी का हत्यारा, शातिराना ढंग से दिया था प्लान को अंजाम >>