बंधन नहीं समानता की निशानी है यूनिफॉर्म, पहनकर चहके बच्चे
देवकली, गाजीपुर। क्षेत्र के बासूचक स्थित इंटर कालेज में बुधवार को जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 55 बच्चों के बीच प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ सिंह द्वारा ड्रेस का वितरण किया गया। ड्रेस मिलते ही बच्चों के चेहरे मारे खुशी के खिल उठे।
प्रधानाचार्य ने कहा कि ड्रेस का अर्थ बंधन नहीं बल्कि किसी शैक्षणिक संस्था के अंदर विभिन्न स्थानों से आने वाले सैकड़ों बच्चों के बीच समभाव का भाव पैदा करने की एक प्रक्रिया है। बताया कि शासन द्वारा कई योजनाओं की सुविधाएं छात्र छात्राओं के लिए दी जा रही हैं जिनका लाभ अभिभावकों के माध्यम से बच्चों को जरूर उठाना चाहिए। कहा कि शिक्षा से भरा हुआ विद्यार्थी जीवन अनमोल होता है। एक बार ये समय बीतने के बाद वापस नहीं आता। कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य दो पैरों वाले जानवर के समान होता है। कहा कि कोई भी बच्चा बिना भेदभाव के शिक्षा ग्रहण करे इसका पूरा प्रयास हम करते हैं। इसम ौके पर श्यामबिहारी सिंह, सुरेश सिंह, अवधेश यादव, रविप्रताप सिंह सहित अभिभावक भी मौजूद थे।