निजीकरण व अनियमित बिल के विरोध में भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार व एक्सईएन को सौंपा पत्रक





जखनियां। विद्युत विभाग में निजीकरण व अनियमित बिल वसूली करने के विरोध में भाकपा माले ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार व एसडीओ मिठाई लाल को पत्रक सौंपा। गुलाब सिंह ने कहा कि किसानों के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा अत्यधिक चार्ज के साथ अधिक बिल भेजकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि पंजाब, दिल्ली आदि प्रांतों में किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। उन्होंने इस प्रताड़ना को बंद करने की मांग के साथ ही पंजाब आदि प्रदेशों की तर्ज पर यूपी में भी फ्री बिजली की मांग की। इस दौरान धरने में उन्होंने किसानों का बिजली बिल माफ करने, निजीकरण पर रोक लगाने, गरीबों के बिल में धांधली का आरोप लगाकर उसे सुधारने, सिर्फ तार व पोल लगाकर वसूली किए जाने को बंद करने व मीटर रीडिंग को सही कराने की मांग की। इस मौके पर रामप्यारे, रामगोविंद राजभर, रणधीर सिंह, श्रीकांत, सुरेंद्र चौहान, रीता देवी, गंगा देवी, आशा देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध मिले निजी अस्पताल तो अब खैर नहीं, एसडीएम ने दी तीन दिनों में मानक पूर्ण करने की आखिरी चेतावनी
निजी अस्पतालों में 11 साल तक भटका, टीबी ठीक करने के लिए जेवर बेचे और खेत तक गिरवी रखे, अब सरकारी अस्पताल ने किया पूरी तरह से स्वस्थ >>