गंगा की बाढ़ ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सैदपुर के घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे योगी सरकार के विशेष सचिव, दिया निर्देश





सैदपुर। गंगा नदी की बाढ़ के चलते डाला छठ पर्व के मद्देनजर प्रशासन व सरकार इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसी के मद्देनजर योगी सरकार के नगर विकास के विशेष सचिव अनिल कुमार सैदपुर के रंगमहल घाट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिया। कहा कि बैरिकेडिंग सुनिश्चित होनी चाहिए। कहा कि इस बार गंगा का पानी काफी देर तक रह गया है। कभी भी त्योहार के दौरान नदी में बाढ़ ऐसी नहीं रही है। ऐसे में इस बार किसी भी तरह की अनहोनी से बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। निर्देश दिया कि घाटों पर प्रशासन पूरी सतकर्ता बरते। कहा कि हर एक कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। निर्देश दिया कि बच्चे व बूढ़ों को किनारे पर नहीं जाने देना है। इसके अलावा ये भी निर्देश दिया कि घाट पर सिर्फ व्रती महिलाएं ही जाएं, उनके साथ आए लोगों को ऊपर ही रोक दिया जाए। कहा कि घाटों पर नावों का समुचित इंतजाम करें, इसके अलावा लाउडस्पीकर लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान वहां मौजूद सुभाष विश्वकर्मा ने विशेष सचिव को रोक लिया और उनसे कहा कि रंगमहल घाट पूरी तरह से उपेक्षित है। ऐसे में इसका सुंदरीकरण प्रदेश सरकार कराए। जिस पर विशेष सचिव ने मुख्यमंत्री तक बात को पहुंचाने का भरोसा दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल शिवप्रताप वर्मा, सोनू कमलापुरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बरहपुर गोलीकांड का आरोपी तमंचे संग गिरफ्तार, माफी मांगने के बावजूद मारी थी गोली
महापर्व छठ की खरीददारी के मद्देनजर पूरे दिन जाम रहा बाजार, घाटों पर सफाई के साथ की गई व्यवस्थाएं >>