मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को सक्रिय हुआ स्वास्थ्य महकमा, कोतवाली में चलाया जांच अभियान





सैदपुर। क्षेत्र में तेजी से फैल रहे डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए शासन व प्रशासन गम्भीर है। जिसके बाद जिले के मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में सैदपुर के सीएचसीकर्मियों ने अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली में पुलिसकर्मियों की जांच के लिए सीएचसी व मलेरिया की टीम पहुंची। वहां कोतवाल शिवप्रताप वर्मा समेत पुलिसकर्मियों की किट द्वारा मलेरिया व डेंगू की निःशुल्क जांच की गई। इसके पश्चात उनमें दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। जांच के दौरान साथ आई टीम ने पूरे कोतवाली में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया। चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद सिंह ने परामर्श दिया व एलटी भुवाल प्रजापति ने जांच की। चिकित्सक व टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के अलावा कोतवाली में आये फरियादियों की भी निःशुल्क जांच की गई। फार्मासिस्ट आशीष सिंह ने कोतवाल समेत सभी को डेंगू से बचाव के बारे में बताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर समेत पूरे जिले के लिए खुशखबरी, भाजपा नेता के प्रयास के बाद अगले सप्ताह से शुरू होगा अग्निशमन केंद्र का निर्माण
पटाखों की अस्थाई दुकानों का निरीक्षण करने आरटीआई मैदान पहुंचे एसपी, दुकानदारों को दिया सख्त निर्देश >>