पटाखों की अस्थाई दुकानों का निरीक्षण करने आरटीआई मैदान पहुंचे एसपी, दुकानदारों को दिया सख्त निर्देश





गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बुधवार को नगर के आरटीआई मैदान का निरीक्षण किया और दीपावली के दौरान लगने वाली अस्थाई पटाखों की दुकानों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि सभी दुकानों पर अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन यंत्र के साथ ही पानी से भरे हुए ड्रम, भीगे बोरे, बालू आदि होने चाहिए। इसके अलावा दुकानों को खुले में लगाई जाए और लाइसेंसधारी लोग ही दुकान लगाएं। किसी भी तरह से अगर मानक को किसी दुकानदार ने भंग किया तो कार्यवाही होगी। इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कोतवाल तेजबहादुर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को सक्रिय हुआ स्वास्थ्य महकमा, कोतवाली में चलाया जांच अभियान
यूपी हाफेड निदेशक के घर पहुंचे यूपी पीसीएफ के उपसभापति, भव्य स्वागत के बाद अधिकारियों को दिया निर्देश >>