सिधौना-बिहारीगंज सड़क की बदहाली पर आखिरकार टूटा युवाओं के सब्र का बांध, जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना से बिहारीगंज सड़क की बदहाली पर आखिरकार क्षेत्रीय युवाओं के सब्र का बांध टूट गया। मंगलवार को युवाओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर हाईवे पर जमकर नारेबाजी की। चार किमी लंबे सिधौना बिहारीगंज सड़क मार्ग की दशा वर्षों से दयनीय बनी हुई है। सिधौना बाजार से बिहारीगंज तक गोमती ब्रिज डायवर्जन रोड पिछले कई सालों से अनगिनित गड्ढों और पथरीली होने से चलने योग्य भी नहीं रह गया है। इसी सड़क के विरोध में युवक दर्जन भर मोटरसाइकिल से जुलूस की शक्ल में निकले और बहारीगंज से लेकर सिधौना बाजार तक इस सड़क किनारे बसे लोगों और दुकानदारों का समर्थन लिया। इसके बाद सिधौना बाजार में ठीक तिराहे पर बीच सड़क बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रतिदिन किसी न किसी स्कूली छात्र की साइकिल व बाइक इस बेशुमार कंकड़ और पानी भरे गड्ढों में गिरकर चोटिल होती है। इसके अलावा वाहनों के आने-जाने से उड़े कीचड़ के छींटों से बच्चों के ड्रेस और कॉपी-किताब गंदे हो जाते है। जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं को इस सड़क के मरम्मत कराने के लिए यह जुलूस और नारेबाजी की गई। इस मौके पर आदित्य यादव, दीनानाथ, आकाश कुशवाहा, अंकित यादव, विशाल राजभर आदि मौजूद रहे।