कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान ने पीएम मोदी के जन्मदिन पखवाड़े पर खोले सेवा के द्वार, 500 मरीजों का निःशुल्क उपचार
सादात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत रविवार को सादात स्थित केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का उपचार व परीक्षण किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के चेयरमैन डॉ. विजय यादव के नेतृत्व में सादगीपूर्ण तरीके और सेवाभाव के जरिये पीएम का जन्मदिन मनाया गया। इसी कड़ी में उन्होंने अपने शैक्षणिक संस्थान प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आई है, पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। वैश्विक मंचों पर आज अंतरराष्ट्रीय मसलों के संबंध में भारत से रायशुमारी जरूर की जाती है। उन्होंने कहा कि आज का भारत किसी भी देश के दबाव अथवा प्रभाव में नहीं है, बल्कि वह अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हुए खुद की विदेश नीति का निर्धारण करता है। कल तक हम रक्षा के सभी सामानों का आयात करते थे लेकिन आज समय बदल चुका है। अब देश के अंदर ही सारे स्वदेशी सामान तैयार हो रहे हैं। डा. विजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की तस्वीर व तकदीर दोनों संवर रही है। इस मौके पर सह निदेशक धर्मेन्द्र यादव, डॉ. अनुज राय, डॉ. सिद्धार्थ राय, डॉ. अशोक कुमार आदि रहे।