समाधान दिवस का हुआ आयोजन, जमीनी मामले में युवक ने लगाई जान माल के रक्षा की गुहार





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी पहुंचे। दिवस में कुल 7 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 1 का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीम गठित की गई। इस दौरान वार्ड 3 निवासी साधू सोनकर पहुंचे और पत्रक देकर जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई। कहा कि उनके घर के मिठाई सोनकर काफी पहले कमाने के लिए घर से बाहर चले गए थे। जिसके बाद उनके पट्टीदारों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। अब वापिस मांगने पर जानमाल की धमकी देते हैं। कोतवाली में पत्रक देने के बाद वहां मौजूद एसीओ चकबंदी समेत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने दोनों पक्षों की फरियाद सुनी। इसके बाद ईओ ने मंगलवार का समय दिया और दोनों पक्षों को टाउन एरिया स्थित अपने कार्यालय में कागज लेकर बुलाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएलओ के कार्यों की एसडीएम ने की समीक्षा, कुछ को मिली शाबासी तो कुछ को फटकार संग मिला अल्टीमेटम
सैदपुर की शान पवन ने हॉकी इंडिया में किया एक और ‘गोल’, भारत की 33 सदस्यीय कोर टीम में हुआ चयन >>