बीएलओ के कार्यों की एसडीएम ने की समीक्षा, कुछ को मिली शाबासी तो कुछ को फटकार संग मिला अल्टीमेटम





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के सभी बीएलओ संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने उनके द्वारा बीते दिनों किए गए आधार को निर्वाचन कार्ड से जोड़ने के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में पता चला कि बहुत से बीएलओ ने अभी काम शुरू तक नहीं किया था। वहीं कई ऐसे बीएलओ मिले, जिन्होंने अपना काम 80 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया था। जिस पर एसडीएम ने उनकी सराहना की। वहीं काम न करने वालों को चेतावनी के साथ एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि इसे तय अवधि में पूरा कर लें। इसके अलावा बैठक में सूखा राहत कार्य के सर्वे के बाबत जानकारी दी। बताया कि इसके सर्वे की रिपोर्ट को ऑनलाइन फीड करना होता है। इसके अलावा उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के बाबत काम शुरू करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालिका सुधार गृह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, बालिकाओं से ली जानकारी
समाधान दिवस का हुआ आयोजन, जमीनी मामले में युवक ने लगाई जान माल के रक्षा की गुहार >>