बालिका सुधार गृह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, बालिकाओं से ली जानकारी





सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बाल सुधार गृह बालिका का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में जाकर उपस्थिति पंजिका जांची और फिर उनसे वहां मौजूद बालिकाओं का मिलान किया। इस दौरान वहां पर कुल 19 बालिकाएं मिलीं। जिनसे एसडीएम ने जाकर पूछताछ भी की और वहां मिलने वाली सुविधाओं व होने वाली समस्याओं के बाबत पूछा। इसके बाद उन्होंने बालिकाओं के कक्ष, रसोई घर आदि की जांच की। वार्डेन से दिए जाने वाले भोजन के मेन्यू आदि के बारे में पूछा। इसके बाद केंद्र के चहारदीवारी की भी जांच की। उन्होंने केंद्र में मौजूद आगंतुक पंजिका जांच कर उसके बाबत भी पूछताछ की। कहा कि यहां आने वाले हर एक व्यक्ति की इंट्री इसमें जरूर दर्ज की जाए। एसडीएम ने बताया कि ये आकस्मिक जांच थी, जिसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा ग्रुप के डॉ. विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल में एएनएम व जीएनएम के अंतिम वर्ष के बच्चों का हुआ विदाई समारोह
बीएलओ के कार्यों की एसडीएम ने की समीक्षा, कुछ को मिली शाबासी तो कुछ को फटकार संग मिला अल्टीमेटम >>