अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि, स्मृति स्थल पर फहराया गया तिरंगा





खानपुर। एक तरफ पूरा प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाल रहा था तो खानपुर में अगस्त क्रांति व उसके दीवानों को याद करते हुए लोगों ने अगस्त क्रांति दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष त्याग और बलिदान को याद किया। इसी क्रम में क्षेत्र के फरिदहां स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाऊ पांडेय स्मृति स्थल पर लोगों ने तिरंगा फहराकर अगस्त क्रांति दिवस मनाया। रामजी पांडेय ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के बाद काकोरी की घटना ने पूरे देश को आजादी के लिए उद्वेलित कर दिया। गांव-गांव, गली-गली से देश की आजादी के मतवाले निकलने लगे, जिससे आजादी की एक छोटी चिंगारी संग्राम की ज्वाला बनकर अंग्रेजी सल्तनत को देश छोड़कर भागने पर विवश कर दिया। इस दौरान गणमान्य लोगों ने तिरंगा फहरा कर देशभक्ति गीतों को गाकर बलिदानियों को गौरवपूर्ण तरीके से याद किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमेरिका बिंद, नंदकिशोर बिंद, आशुतोष पाण्डेय, मनीराम, पिंटू, राजेश, अजीत पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अबकी रक्षाबंधन तिरंगा राखियों की मची धूम, हर्बल राखियों को भी खरीद रही बहनें
शादी होने की मन्नत हुई पूरी तो दर्शन करने पहुंची शिवधाम, नहाते हुए गंगा में डूबी दो माह की विवाहिता >>