शादी होने की मन्नत हुई पूरी तो दर्शन करने पहुंची शिवधाम, नहाते हुए गंगा में डूबी दो माह की विवाहिता





खानपुर। थानाक्षेत्र के अहलादपुर निवासिनी विवाहिता कैथी स्थित गंगा घाट पर सावन के आखिरी सोमवार को नहाते हुए डूब गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। अहलादपुर निवासिनी पूजा राजभर 20 पुत्री रामाश्रय सावन के आखिरी सोमवार को अपनी मां राजेश्वरी व अन्य परिजनों संग पूजा अर्चना के लिए कैथी के मारकंडेय महादेव धाम पर गई थी। उसकी शादी जौनपुर में दो माह पूर्व ही हुई थी। उसने शादी के बाद धाम पर पूजा की मन्नत मांगी थी। इस बीच पूजा के पूर्व वो नहाने के लिए घाट पर गई। तभी पूजा के लिए वो गंगाजल भरने लगी और पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई और डूब गई। ये देख महिलाओं ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया तो उन्होंने गोताखोरों की मदद से देरशाम तक उसकी तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद रोते बिलखते सभी वापिस चले आए। इसके बाद अगले दिन भी पूजा का भाई धर्मेंद्र आदि कैथी से लेकर सैदपुर तक खाक छानते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पूजा चार बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि, स्मृति स्थल पर फहराया गया तिरंगा
जनसंख्या स्थिरता पखवारे में मोहम्मदाबाद सीएचसी ने किया जिला टॉप >>