नौवीं मोहर्रम को पूरी रात जारी रहा मातम व नौहे का सिलसिला, 10वीं मुहर्रम पर सैदपुर में 12 स्थानों से उठी ताजिया
सैदपुर। नौवीं मोहर्रम को सैदपुर के इमामबाड़ों व घरों में सजे अजाखानों में मजलिस मातम व नौहे का सिलसिला पूरी रात जारी रहा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में लोगों ने अजाखानों में ताजिया व तुरबत रखकर कर्बला की शहीदों की नज्र व फातेहा दी। नगर के रौजा द्वार, रानी चौक आदि के इमामबाड़ों में पूरी रात नंगे पांव महिलाएं बच्चे व बूढ़े अजादारों ने जियारत करते हुए नौहा मातम किया। रात करीब 12 बजे रौजा द्वार से रानी चौक तक जुलूस निकला और पुनः इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। नौवीं मोहर्रम को पूरी रात अजादार इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में नौहा मातम कर नजराने अकीदत पेश की गई। वहीं पखवारे के आखिरी दिन यानी 10वें मुहर्रम को पूरे क्षेत्र में अकीदत संग मुस्लिमजनों द्वारा मनाया जा रहा है। इस दौरान कस्बे के 12 स्थानों पर ताजिया रखी गई है। सभी 12 ताजियों की रात में गश्त कराई जाएगी। इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिमजन ताजिया जुलूस में कई तरह के करतबों का भी प्रदर्शन करेंगे। जिसमें लाठी, बनेठी, लकड़ी आदि करतब प्रमुख होंगे।