यूपी अपराध निरोध समिति का हुआ शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन





वाराणसी। उप्र अपराध निरोधक समिति का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह हरहुआ स्थित मां दुर्गा वाटिका में आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन पद्मश्री रजनीकांत व समिति के चेयरमैन तथा मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अदिति चटर्जी की गणेश वंदना से आरंभ हुए समारोह में समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1968 में स्थापित हुई संस्था उत्तर प्रदेश के गजट व जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करती है। संस्था का मुख्य उद्देश्य अपराध विहीन समाज का निर्माण करना, अपराध को रोकने हेतु कार्य करना, बंदियों के पुनर्वास व रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करना, अपराधियों के सुधार, महिला सुरक्षा एवं उनके सुधार, जेल निरीक्षण, कारागार बंदियों की शिक्षा, धार्मिक प्रचार प्रसार, चिकित्सालय, खेलकूद व शासन प्रशासन जेल विभाग के सहायतार्थ कार्य करना है। मुख्य अतिथि ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लोग महामारी से बचने हेतु एक दूसरे से दूर भागकर घरों में छिप रहे थे, उस दौरान पूरे प्रदेश में समिति के लोगों ने समाज सेवा का जो कार्य किया वह अपने आप में अद्वितीय है। कहा कि संस्था के कर्मठ व समाज में प्रतिष्ठित सदस्य समाज के साथ-साथ प्रदेश को भी अपराध मुक्त करने में सहायता कर रहे हैं। इसके पूर्व जोन सचिव डॉ एके राय ने सभी अतिथियों, आगंतुकों तथा विभिन्न जनपदों के आये पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए समिति में सदैव सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए उनके उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, वाइस चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा, प्रान्तीय सहसचिव मयंक कुमार सिंह, इस दौरान वाराणसी जोन के सचिव के रूप में डॉ एके राय, वाराणसी मंडल सचिव पंडित प्रकाश मिश्र, विंध्याचल मंडल सचिव आनंद विश्वकर्मा, गोरखपुर मंडल सचिव राज सिंह, महिला मंडल सचिव नीतू सिंह, वाराणसी सचिव सुनील मिश्रा, चंदौली से दीप सागर सिंह, गाजीपुर से अभिषेक सिंह, कौशांबी से आनंद त्रिपाठी, आजमगढ़ से राकेश सिंह, गोरखपुर से रमाशंकर यादव, केके गुप्ता सिद्धार्थनगर, सर्वेश सिंह जौनपुर, युवा टीम वाराणसी के ऋतिक तुलस्यान, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल व उनकी टीम को चेयरमैन द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। इसके पश्चात सभी को तिरंगा सम्मान की शपथ दिलाई और 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई। इस मौके पर सुनील तुलस्यान, उदय प्रताप सिंह, शिल्पा सिंह, हरिओम सेठ, डॉ सुभाष गुप्ता, अर्पित प्रजापति, पूजा सिंह, सुनील गुप्ता, रंजना मोहाली, अंजली सेठ, प्रमोद मिश्रा, संजय संतोष सिंह, आशीष कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह, प्रकाश गुप्ता, प्रदीप सिंह, कैलाश नाथ सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस में गर्भवती को बढ़ी पीड़ा, कराया गया सुरक्षित प्रसव
जिपं सदस्य के उपचुनाव में भाजपा के शैलेश राम ने सपा प्रत्याशी को हराया, विधायक अंकित भारती के गढ़ में दी मात >>