ठीक एक साल बाद होने जा रहा मारकंडेय महादेव मंदिर के शिखर व सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण, आएंगे केंद्रीय मंत्री





वाराणसी। क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मन्दिर के शिखर को स्वर्णिम आभा प्रदान करने के लिए गोल्डेन प्लेटिंग ताम्बे की परत चढ़ाने का काम पूर्ण हो गया है। इस दौरान सावन के तीसरे सोमवार को इस कार्य का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के हाथों किया जाएगा। इसे संयोग ही कहा जायेग कि बीते वर्ष सावन के तीसरे सोमवार को ही इस कार्य का शुभारम्भ किया गया था और अब ठीक एक साल के बाद सावन के तीसरे सोमवार को ही लोकार्पण भी हो रहा है। इस कार्य से जुड़े अनेक कारीगर एवं विशेषज्ञों ने बताया था कि पीतल के परत की आयु 100 साल तथा ताम्बे के परत की आयु एक हजार वर्ष तक होगी। जिसके बाद विशेषज्ञों की राय के अनुसार ही कैथी मार्कण्डेय महादेव मन्दिर तीर्थ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने ताम्बे के प्लेट ही लगवाने का निर्णय लिया था। इस ऐतिहासिक कार्य को करने के लिए कुछ संस्थाएं तथा समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने आगे आकर सहयोग से पूरा कराया। जिसकी लागत लगभग 50 लाख रुपये है। स्वर्णिम आभा शिखर के बन जाने के बाद मन्दिर क्षेत्र की आलौकिक छटा बिखर रही है। सावन में आ रहे श्रद्धालु जन इस कार्य के लिए मंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं। व्यवस्था मे लगे लोगों ने बताया कि कभी दुर्व्यवस्था एवं बदहाली के कारण मन्दिर क्षेत्र की अपनी एक अलग छवि बन गई थी। लेकिन डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय के 2014 में सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति, पक्के घाटों के निर्माण, यात्री सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था के साथ ही मार्कण्डेय महादेव मन्दिर को एक भव्य, दिव्य स्वरूप में परिवर्तित करने की मुहिम चलायी गयी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम की अपील पर अपनी प्रोफाइल पर सभी लोग जरूर लगाएं तिरंगा - जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि
व्यवसायी को अनजाने में गोली मारने वाले दो गिरफ्तार, दो लाइसेंसी पंप एक्शन गन समेत 16 कारतूस बरामद >>