व्यवसायी को अनजाने में गोली मारने वाले दो गिरफ्तार, दो लाइसेंसी पंप एक्शन गन समेत 16 कारतूस बरामद





सैदपुर। नगर स्थित सैदपुर भितरी स्टेशन रोड पर दुकान पर बैठे दुकानदार रमेश चंद्र गुप्ता को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को संजय वन के पास स्थित कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो लाइसेंसी रिपीटर गन समेत करीब डेढ़ दर्जन गोलियां बरामद हुई हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। शनिवार की शाम को पूरब बाजार निवासी रमेश चंद्र स्टेशन रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। इस बीच अचानक एक गोली आई और उनके पैरों में लग गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया। वहां से रेफर कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित के पुत्र अमन गुप्ता ने तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुड़ियार निवासी सुभाष राम पुत्र रामअधार राम व विनोद पांडेय पुत्र जगरनाथ पांडेय निवासी बिशुनपुरा को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को आरोपियों द्वारा लाइसेंसी असलहों से हवाई फायरिंग करने के चक्कर में गोली रमेश चंद्र को लग गई थी। बताया कि आरोपियों के पास से दो लाइसेंसी 12 बोर का पंप एक्शन गन समेत 16 जिंदा कारतूस व 3 खोखे बरामद हुए। टीम में कोतवाल समेत चौकी इंचार्ज पवन कुमार, हेकां यशवंत सिंह, कां. जितेंद्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ठीक एक साल बाद होने जा रहा मारकंडेय महादेव मंदिर के शिखर व सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण, आएंगे केंद्रीय मंत्री
लोन न देने पर शाखा प्रबंधक को पीटने वाला गिरफ्तार मनबढ़ गया जेल >>