निजी अस्पताल में पेट से मृत बच्चे को निकालने के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
खानपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार के सादी भादी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन के चलते हालत बिगड़ने से एक गर्भवती महिला समेत उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन तब तक मौके पर कोई चिकित्सक नहीं थे। इसके बाद पीड़ित थाने गए। सादी भादी मोड़ पर नितेश यादव न्यू लीलावती अस्पताल चलाते हैं। वहां पर वाराणसी के शिवपुर स्थित सबईपुर निवासिनी विवाहिता मीरा कन्नौजिया 35 पत्नी महेंद्र कन्नौजिया को लेकर उसके मायके के लोग पहुंचे। मीरा का मायका सैदपुर के भद्रसेन गांव में है और वो गर्भवती होने के चलते तीन दिनों पूर्व ससुराल से सैदपुर अपने पिता स्व. बनारसी के घर आई थी। गर्भवती मीरा को प्रसव पीड़ा व झटका आने पर परिजन लेकर सैदपुर सीएचसी ले गए। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद वो वहां से उसे लेकर न्यू लीलावती अस्पताल पहुंचे। वहां बताया गया कि रास्ते में लाते हुए पेट में ही बच्चे की मौत हो गई है। ऑपरेशन करके उसे निकालना होगा। सहमति लेने के बाद चिकित्सकों ने मृत बच्चे को निकाला। इस बीच मीरा की भी हालत बिगड़ गई और उसकी भी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद भी चिकित्सकों ने बताने की बजाय कहा कि उसकी हालत गंभीर है, उसे लेकर वाराणसी जाइए। इस दौरान वो मृत शरीर को भी ऑक्सीजन लगाते रहे। इधर परिजनों की सूचना पर सैदपुर से डायल 112 पहुंची और जायजा लिया। बाद में मौके पर सिधौना चौकी इंचार्ज भी पहुंचे और तफ्तीश की। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका 2 भाई 4 बहन में तीसरे नंबर पर थी। उसके पति मजदूरी करते थे। उसकी एक 4 साल की मासूम बेटी है।