टोल प्लाजा का बोर्ड टूटकर महिला के सिर पर गिरा, हुई लहूलुहान


खानपुर। थानाक्षेत्र के खरौना स्थित गोमती नदी के पार कैथी में बने टोल प्लाजा का बोर्ड टूटकर एक बाइक सवार महिला के सिर पर गिर पड़ा, जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गयी। वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घटना के बाद अधेड़ महिला को वहां मौजूद एनएचआई के एम्बुलेंस 1033 से तत्काल सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चंदौली के सरफुद्दीनपुर छपरा निवासिनी 55 वर्षीय सविता देवी पत्नी निरंजन यादव बाइक से वाराणसी की तरफ से सैदपुर की तरफ आ रही थी। इस बीच टोल प्लाजा पार करने के दौरान वहां ऊपर लगा बोर्ड सीधे नीचे गिरा और सविता के सिर पर लग गया, जिसमें वो लहूलुहान हो गयी। लोगों का कहना था कि सम्भवतः किसी वाहन के धक्के से बोर्ड टूटकर गिरा। वहीं ये भी कहा जा रहा था कि तेज हवाओं के चलते बोर्ड गिरा। इधर घटना के बाद सविता को 1033 एम्बुलेंस लेकर तत्काल सैदपुर सीएचसी पहुंची, जहां उसका उपचार हुआ।