कई सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी है पहाड़पुर-मौधियां मार्ग, महज 3 फुट की पुलिया से जान जोखिम में डाल कर रहे सफर





देवकली। क्षेत्र के पहाड़पुर-मौधियां मार्ग स्थित बीते कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पुलिया आज तक नहीं बन सकी है। जिससे बड़ी घटना होने का अंदेशा है। पहाड़पुर से बड़हरा, कुर्बानसराय होते हुए सिरगिथा व मौधियां जाने वाली करीब 10 किमी लंबी सड़क है। इसी मार्ग पर देवकली पंप कैनाल के बड़हरा माइनर पर सगरा चट्टी के पास एक पुलिया है, जो बीते 4 से 5 सालों से टूटी पड़ी है। लेकिन आज तक न नई पुलिया बनाना तो दूर, इस सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई। जिसके चलते इस सड़क पर पैदल से लगायत साइकिल सवारों का भी आवागमन बंद है। इससे गुजरने की कोशिश में आए दिन साइकिल व बाइक सवार नहर में गिरकर घायल होते रहते हैं। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि माइनर के एक छोर से दूसरे छोर पर ट्रैक्टर या अन्य वाहन को 5-6 किमी घूमकर आना जाना पड़ता है। इस मार्ग पर महज 3 से 4 फुट की ही पुलिया बची हुई है और उसी पर जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करते हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ये मार्ग मौधियां व सिरगिथा को गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन से जोड़ता है। कहा कि प्रशासन के मूक दर्शक होने का नतीजा लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने जल्द से जल्द पुलिया के मरम्मत की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दम तोड़ रही किशोरियों को स्वच्छ रखने की योजना, उच्च विद्यालयों में निष्प्रयोज्य हुआ इंसीनरेटर बॉक्स
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली लाश, पति समेत 3 पर दहेज हत्या का मुकदमा >>