श्रमिकों की दशा सुधारने को प्रममो ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भेजा पत्र
गाजीपुर। क्षेत्र के सुहवल स्थित बेमुआं गांव में प्रवासीय मजदूर मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें श्रमिकों की तीन सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। मोर्चा के अध्यक्ष हवलदार पाण्डेय ने कहा कि मानव समाज में सबसे अत्यन्त दयनीय हालत में जीवन यापन श्रमिक कर रहे हैं। जबकि देश का बोझ उनके ही कंधों पर है। बताया कि श्रमिकों के हाल सुधार के लिए तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया है। कहा कि श्रमिकों की भलाई के लिए हमारी मांग है कि केंद्र व प्रदेश सरकार तत्काल श्रमिकों को पांच लाख का बीमा, सरकारी आवास व जातिगत आधार पर उन्हें ओबीसी व एससी एसटी आरक्षण की सुविधा दे। कहा कि अगर केंद्र और प्रदेश सरकार ने तीनों मांगों के समर्थन में सार्थक पहल नहीं की तो सैकड़ों श्रमिकों के साथ श्रमिक सत्याग्रह करेंगे। इस मौके पर महामंत्री जयप्रकाश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय आदि रहे। संचालन कवि इंद्रजीत निर्भीक ने किया।