फैमिली प्लानिंग के लिए अब संसाधनों की ऑनलाइन करनी होगी डिमांड, दिया गया प्रशिक्षण





ग़ाज़ीपुर। जनपद में परिवार कल्याण के कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मंगलवार को देवकली सीएचसी पर एएनएम और सीएचओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण परिवार कल्याण विशेषज्ञ तबरेज अंसारी ने दिया। अधीक्षक डॉ एसके सरोज ने बताया कि सिस्टम द्वारा फैमिली प्लानिंग के संसाधनों की ऑनलाइन डिमांड करनी होगी। जिसके बाद सारी सामग्री उनके स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध करा दी जाएगी। जहां से एएनएम व सीएचओ अपने अपने केंद्र पर उन संसाधनों को लेकर जा सकती हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सभी गर्भनिरोधक सामग्रियों की सप्लाई चेन मैनेजमेंट एफपीएलएमआईएस के माध्यम से ही की जाएगी। सप्लाई चेन मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करने एवं राज्य स्तर से आशा स्तर तक परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत गर्भनिरोधक सामग्रियों के निर्बाध उपलब्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य एफपीएलएमआईएस एप्लीकेशन को बनाया गया है। जिला स्तर पर एफपीएलएमआईएस एप्लीकेशन के बेहतर संचालन से परिवार नियोजन सामग्रियों की आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को सुदृढ़ करने एवं गर्भनिरोधक कुशल वितरण में सहायता प्राप्त होगी तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। प्रशिक्षण में शादी की सही उम्र, पोषण, परिवार कल्याण में आशाओं की भूमिका, परिवार कल्याण के साधनों, उनके प्रकार, साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। परिवार नियोजन के गर्भनिरोधक साधनों की आपूर्ति व खपत की जानकारी, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम की वेबसाइट पर ऑनलाइन मांग करने की बात कही गई। कहा कि अगर लैपटॉप नहीं है तो मोबाइल एप के माध्यम से भी साधनों की डिमांड की जा सकती है। बताया कि अब किसी भी तरह के साधनों की ऑफलाइन आपूर्ति (सप्लाई) नहीं की जाएगी। ऑनलाइन मांग के बाद साधनों की उपलब्धता जिले स्तर पर हो जाएगी। परिवार नियोजन के गर्भ-निरोधक साधनों की नियमित आपूर्ति जिलास्तर से लेकर उप-स्वास्थ्य केंद्र व आशा तक की जा रही है। इस मौके पर बीपीएम प्रदीप सिंह, एआरओ उदयभान सिंह, सुभाष सिंह यादव, एचईओ, शशिकिरण ,अभिश्वेता, पूजा, बबिता, संगीता, शशिकला, माधुरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कहीं गोष्ठी कर तो कहीं पोस्टर प्रतियोगिता कर मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
आशा की मदद से मिली राह और शुरू हो गया कुष्ठ पीड़िता का इलाज, 6 माह में मिले 79 नए कुष्ठ रोगी >>