कहीं गोष्ठी कर तो कहीं पोस्टर प्रतियोगिता कर मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस





ग़ाज़ीपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर विशिष्ट अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव कामायनी दुबे ने लोगों को तंबाकू के सेवन के बाबत जागरूक किया और प्रयोग न करने की अपील की। मोहम्मदाबाद सीएचसी के तहत चलने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। प्रभारी सीएमओ डॉ केके वर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से न सिर्फ व्यक्ति खुद परेशान होता है, बल्कि पूरा परिवार परेशान होता है। तंबाकू के प्रयोग करने से कई तरह की जानलेवा बीमारियां होती हैं। जिसमें कैंसर प्रमुख रूप से शामिल है। बताया कि विश्व में लगभग 80 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते हैं और हर साढ़े 6 सेकेंड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। बताया कि पूरी दुनिया में प्रतिदिन करीब 2200 लोग तंबाकू के सेवन से मरते हैं। श्रीमति दुबे ने बताया कि नो टोबैको डे की शुरुआत 1987 से हुई। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य तंबाकू के प्रति रोकथाम को लेकर है। बताया कि कैंसर पीड़ितों में यूपी अग्रणी हो गया है। धूम्रपान छोड़ने के फायदे के बारे में एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया। कहा कि धूम्रपान छोड़ने के 20 मिनट बाद रक्तचाप और हृदय गति सामान्य हो जाएगी। 24 घंटे के बाद जहरीली गैस शरीर से बाहर निकल जाती है। 72 घंटे के बाद सांस लेना आसान हो जाता है। 2 से 4 हफ्ते के बाद रक्त संचार में सुधार आ जाता है। 3 से 9 महीने बाद फेफड़े 10 प्रतिशत अधिक क्षमता से कार्य करने लगते हैं और अंगों में रक्त प्रवाह बढ़ जाता है। 12 से 60 महीने के बाद हृदय रोग का जोखिम आधा हो जाता है। 10 वर्ष बाद फेफड़े के कैंसर का जोखिम भी आधा हो जाता है और 15 वर्ष बाद हार्ट अटैक और लकवा का जोखिम उतना ही होता है जितना कभी भी धूम्रपान न करने वाले व्यक्तियों में होता है। इस मौके पर एनसीडी के नोडल डॉ केके सिंह, डीपीएम प्रभुनाथ, डीसीपीएम अनिल वर्मा, एसीएमओ मनोज सिंह, वरिष्ठ सहायक अमित राय, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अशोक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी धन के दुरूपयोग के शिकायत की जांच को पहुंची लोकपाल, शिकायतकर्ताओं ने ही दिया लिखित असहमति पत्र
फैमिली प्लानिंग के लिए अब संसाधनों की ऑनलाइन करनी होगी डिमांड, दिया गया प्रशिक्षण >>