सरकारी धन के दुरूपयोग के शिकायत की जांच को पहुंची लोकपाल, शिकायतकर्ताओं ने ही दिया लिखित असहमति पत्र





बहरियाबाद। सादात विकास खंड के आराजी कस्बा सवाद ग्राम पंचायत स्थित विजया दशमी पोखरा की 2021 में की गई ख़ुदाई की शिकायत पर जांच हेतु मंगलवार को जिला लोकपाल मनरेगा गीता देवी राय पहुंची। वहां पहुंचने पर हैरान रह गईं। वहां बुलाए गए शिकायतकर्ताओं ने मौके पर लिखित रूप से कहा कि उन्होंने शिकायत नहीं की, बल्कि उनके नाम से किसी और ने की है। बता दें कि गांव निवासी अबूफकर व अन्य ने बीते दिनों अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया था कि पोखरे की खुदाई किए बगैर मनरेगा के तहत खुदाई का कार्य दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। शिकायत निस्तारण के लिए मौके पर पहुंची जिला लोकपाल मनरेगा गीता देवी राय ने पोखरे की खुदाई को सही पाया और मौके से शिक़ायतकर्ता को फोन कर बुलाया। शिकायतकर्ता अबू फकर मौके पर बार-बार फोन करने के बावजूद नही पहुंचे। अन्य शिकायतकर्ता अजीमुल्ला, ईसरार, नईमुल्लाह, हफीजुर्रहमान आए और लिखित रूप से स्वीकार किया कि उनके द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। ये शिकायत गलत है। लोकपाल गीता देवी राय ने बताया कि जाँच के बाद शिकायत गलत मिली। मुख्य शिकायतकर्ता बार-बार फोन करने के बावजूद नही आए। पोखरा देखने के बाद स्पष्ट है कि शिकायत गलत है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी गुड्डू, सचिव शमशेर यादव, जेई आसिम ज़ावेद, एमआई जितेन्द्र बहादुर, एकाउंटेंट विनीत राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कभी ताइक्वांडो से शुरू किया था कैरियर, अब बॉक्सिंग में राष्ट्रीय पदक जीतकर पूरी की कोच की ‘साधना’
कहीं गोष्ठी कर तो कहीं पोस्टर प्रतियोगिता कर मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस >>