कभी ताइक्वांडो से शुरू किया था कैरियर, अब बॉक्सिंग में राष्ट्रीय पदक जीतकर पूरी की कोच की ‘साधना’
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली साधना राजभर ने अंडर 14 सब जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर नया कीर्तिमान बनाया है। बता दें कि बीते 20 से 27 मई तक कर्नाटक के बेल्लारी जिले में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें साधना राजभर ने 40 किग्रा में उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए राजस्थान, उड़ीसा, गोवा, तमिलनाडु जैसे राज्यों को हराया और फाइनल में पहुंची। हालांकि फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए साधना कुछ कमजोर पड़ी और 3-2 से पिछड़ गई। उपविजेता होने के बाद साधना राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने में कामयाब रही। इसके पूर्व साधना ने मुरादाबाद में आयोजित सब जूनियर स्टेट चैम्पियंनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया था। बता दें कि साधना बेहद गरीब परिवार से आती है। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद भरण पोषण के लिए अपनी माँ के साथ अपने ननिहाल नेवादा गाँव में आकर रहने लगी। 2019 में साधना ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह के संपर्क में आई। शुरुवाती दिनों में कोच ने उन्हें ताईक्वांडो का प्रशिक्षण दिया परंतु 3 माह के बाद साधना की रूचि व बारीकी देख कोच अमित सिंह ने साधना को बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण लेने का सुझाव दिया और अपने ही संरक्षण में ही संचालित संस्था गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में बॉक्सिंग प्रशिक्षक जयहिंद यादव से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिलाना आरम्भ किया। धीरे-धीरे साधना अच्छा प्रदर्शन करने लगीं और पहली बार 2021 में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपने आप को साबित किया। बकौल साधना, ‘अब अगली बार स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे के सम्मान के लिए खेलने व प्रशिक्षण प्राप्त करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। कर्नाटक से लौटने के बाद साधना का गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात गैबीपुर से नेवादा गाँव तक नेवादा ग्राम प्रधान शिवराम राजभर के नेतृत्व में खिलाड़ियों व ग्रामीणों ने मुक्केबाज साधना के सम्मान में रैली निकाली, जहां ग्रामीणों ने साधना को जगह-जगह सम्मानित किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रकाश राजभर, गुड्डू चौहान, वीरेन्द्र राजभर, राकेश राजभर, शिवम राजभर, बबलू राजभर, राजन राजभर, करण राजभर, हरेंद्र राजभर, रामाश्रय राजभर, रामचन्द्र राजभर, सिकंदर राजभर, शोभू राजभर, राधेश्याम राजभर, पंकज यादव, बिपूज कुशवाहा, जयहिंद यादव, डबलू कुमार, किशन गोंड, प्रियांशु पांडेय, अवनीश सिंह आदि रहे। वहीं इस जीत के बाद एक सभा भी बुलाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने साधना पर नकद इनाम की बरसात की। अमित कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अनेकों युवा अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। यदि उनके अभिभावक समय रहते पढ़ाई के साथ खेल कूद की गतिविधियों में उन्हें जोड़ें तो वो भी उनका नाम रोशन करेंगे।