अवैध अतिक्रमण पर जमकर चला बुलडोजर, पट गई थी नालियां, बिना मानक के बने कई मकान भी हुए चिह्नित
सैदपुर। नगर पंचायत में नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले अवैध निर्माण पर नगर पंचायत और पुलिस का बुलडोजर लगातार दूसरे दिन भी जमकर चला। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मी मंगल बुलडोजर लेकर पहुंचा। इस दौरान कई लोगों ने तो अपने अस्थाई अतिक्रमण को टीम देखकर हटा लिया, वहीं नालियों पर बनाए गए पक्के अतिक्रमण को ढहा दिया गया। उन्होंने नगर के मुख्य चौराहे से मुख्य बाजार की तरफ रोड पर, पानी टंकी के सामने, पकड़ी पेड़ के पास आदि स्थानों पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया। इस दौरान ईओ व पुलिस की कार्यवाही से नगर के सड़कों और नालियों पर पटिया रखकर अतिक्रमण करने वाले लोगों में खलबली मची रही। अभियान के दौरान कई ऐसी नालियां मिलीं, जो अतिक्रमण के चलते पूरी तरह से जाम हो चुकी थीं। दुकानदार भी उनमें दुकान का कचरा फेंक रहे थे। जिस पर ईओ जमकर भड़के। इस दौरान कई ऐसे भवन को भी चिह्नित किया, जो काफी ज्यादा हाइट के बने थे और उनका परमिशन नहीं लिया गया था। उन्होंने उन सभी से कागज मंगाए। ईओ ने बताया कि नगर की सड़कें पहले से ही काफी संकरी हैं, उस पर अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगा रहता है, इसके अलावा नालियां भी साफ नहीं हो पाती। इससे निजात दिलाने के लिए यह अभियान चलाया गया और आगे भी चलाया जाएगा। पुरुष सिपाहियों के साथ महिला सिपाही भी साथ रहीं।