समाधान दिवस का हुआ आयोजन, निस्तारण में आ धमके एसडीएम, सैदपुर में 21 में 11 मामले निस्तारित





खानपुर। स्थानीय थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान खुद उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता समाधान दिवस में पहुंचे और फरियाद सुनी। समाधान दिवस में आये मामलों में कई, जिसमें से मौके पर उनका निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर फरियादी के सामने ही उपजिलाधिकारी ने जिम्मेदार पुलिसकर्मी को जमकर फटकार लगाई। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनता के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेकर उनके निस्तारण कराए जाएं, किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके अलावा सैदपुर कोतवाली परिसर में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाल तेजबहादुर सिंह समेत जिम्मेदार अधिकारी व लेखपाल ने फरियाद सुनी। राजस्व व पुलिस समेत कुल 21 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध अतिक्रमण पर जमकर चला बुलडोजर, पट गई थी नालियां, बिना मानक के बने कई मकान भी हुए चिह्नित
विद्युत विभाग का औचक मॉर्निंग रेड, 7 लाख की हुई वसूली, 10 के कटे कनेक्शन >>