अब फर्जी नंबरों से कॉल करके परेशान नहीं कर पांएगे हैकर, सरकार करने जा रही बड़ी व्यवस्था
बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर
खानपुर। मोबाइल उपभोक्ताओं को स्पैम कॉल और धोखाधड़ी से जुड़े मामलों को खत्म करने के लिए अब स्क्रीन पर फोन करने वालों के सही नाम दिखाई देंगे। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्द ही फ्रॉड कॉल्स और धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर रोक लगाने की तैयारी में है। मोबाइल यूजर के लिए ट्राई एक नया फीचर ला रही है, जिसके तहत अब उपभोक्ताओं को फोन आने पर कॉलर का सही नाम दिखाई देगा। इसकी पूरी प्रोसेस नो योर कस्टमर पर आधारित होगी। जिसमें यूजर का वास्तविक नाम केवाईसी में रजिस्टर्ड होगा। जिससे जो भी व्यक्ति फर्जी कॉल करेगा, उसे केवाईसी पहचानने में मदद करेगा। ट्राई के इस फीचर में क्राउडसोर्सिंग डेटा के आधार पर कॉल करने वालों की पहचान करने वाले कुछ ऐप की तुलना में अधिक सटीकता और पारदर्शिता होगी। इनामी विजेता, पैसा मांगने, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट बनकर आने वाले फर्जी फोन कॉल्स से छुटकारा मिलेगा। अनजान नंबर से आप ठगी का शिकार नहीं बन पाएंगे। अब कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार अपना नाम डॉन, पापा की परी, मुन्ना माइकल, क्राइम मास्टर गोगो, एंजल प्रिया, बाहुबली, किलर किंग जैसे अजीबोगरीब नाम नहीं रख पाएगा। नये फीचर में इस तरह के नाम रखने की मनाही होगी। सिर्फ वही नाम शो होगा जो रजिस्टर्ड होगा। खानपुर थाने के आईटी प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस नए फीचर से साइबर क्राइम से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाई जा सकेगी और अपराधियों की जल्द पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।