फंदे पर मिली विवाहिता की लाश, पति समेत सास, ससुर व देवर पर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज


गाजीपुर। सदर थानाक्षेत्र सकरा गांव में मंगलवार को विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की छत में पंखे से दुपट्टा से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता ने पति, सास, ससुर तथा देवर पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वहीं ससुरालियों ने कहा कि उनकी बहू चंदा देवी 23 पत्नी मनीष बिंद मंगलवार की सुबह घर में पंखे में दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं नंदगंज थाना के हरखूपुर गांव निवासी विवाहिता के पिता अमरदेव बिंद ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि जून 2021 में उसकी बेटी चंदा की शादी मनीष बिंद से हुई थी। कुछ दिन ठीक ठाक रहने के बाद पति मनीष सहित सास, ससुर एवं देवर ने लड़की पर दहेज में बाइक न मिलने का दबाव बनाने लगे। इसके लिये आए दिन बेटी को मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना देते रहते थे। 16 मई की शाम लड़की ने मायके में सूचना भी दी थी कि इन लोगों का व्यवहार ठीक नहीं है। दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुराल वाले मारे पीटे हैं। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी लड़की की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया है। उन्होंने पति मनीष, ससुर सुड्डू बिंद, देवर अमीष बिंद तथा सास पर जान से मारने का आरोप लगाया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ससुरालियों ने शव को फंदे से नीचे उतार दिया था। कोतवाल विमलेश मौर्या ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का सही पता चलेगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।