ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, दो हिस्सों में बंटा मिला शव





गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अतरौली स्थित मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने हेतिमपुर गांव निवासी किशन पासी 24 की पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी। वो पेट के पास दो हिस्सों में कट गया था। जिसे देखकर लग रहा था कि उसने आत्महत्या की है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे महाराजगंज चौकी प्रभारी कृपाशंकर उपाध्याय ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शादी अभी नहीं हुई थी। वह दो भाइयों एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। किशन घर पर ही रहकर मजदूरी का काम करता था। आखिर वह रेलवे लाइन पर कब और क्यों गया, इसका पता नहीं चल सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्भवतियों के लगातार जान बचा रही एंबुलेंस, इएमटी ने फिर कराया एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव
फंदे पर मिली विवाहिता की लाश, पति समेत सास, ससुर व देवर पर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज >>