स्टेशन मास्टर के कमरे से आई ऐसी आवाज कि यात्रियों को होना पड़ा परेशान, देखें खबर -





नंदगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन नंदगंज पर सोमवार को सुबह सवा छह बजे स्टेशन मास्टर कक्ष से माइक पर की गयी गलत सूचना से यात्री घबराते हुए परेशान हो गये। हुआ यूँ कि सोमवार को सुबह सवा छह बजे स्टेशन मास्टर कक्ष से माइक पर घोषणा की गयी कि वाराणसी सिटी से गाजीपुर होते हुए छपरा तक जाने वाली पैसैंजर गाड़ी प्लेटफार्म दो पर थोड़ी देर में आ रही है। जिसके बाद यात्री प्लेटफार्म दो पहुँच गये। पाँच मिनट बाद गाड़ी आती दिखाई दी। जिसके बाद सभी यात्री अपना सामान लेकर खड़े हो गये। लेकिन प्लेटफार्म दो पर गाड़ी आने के बाद धड़धड़ाते हुए बिना रूके आगे चली गयी। पता चला कि यह पैसेन्जर गाड़ी नहीं बल्कि गंगा कावेरी एक्सप्रेस है, जो यहाँ नहीं रुकती है। स्टेशन सहायक से पूछने पर बताया गया कि गलत सूचना प्रसारित हो गयी थी। करीब 15 मिनट बाद पैसेन्जर ट्रेन आई तो सभी यात्री अपने गन्तव्य स्थान हेतु सवार हुए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सफाई कर्मियों की मनमानी की सजा भुगत रहे बरहपुर के 20 हजार लोग, खतरनाक मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका
गर्भवतियों के लगातार जान बचा रही एंबुलेंस, इएमटी ने फिर कराया एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव >>