सफाई कर्मियों की मनमानी की सजा भुगत रहे बरहपुर के 20 हजार लोग, खतरनाक मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका


नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर ग्राम पंचायत की 1.5 किमी लम्बी पारस गली से बरहपुर गांगी तट तक बनी नाली सफाई न होने के कारण बजबजा रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार देवकली ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी समस्या बरकरार है तथा बीमारियां फैलने का अंदेशा सता रहा है। करीब 20 हजार आबादी वाले बरहपुर ग्रामसभा में कई माह से सफाई न होने से पांचों सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। जबकि गांव में जल निकासी के भी उचित प्रबंध नहीं है। वहीं मुख्य बाजार के पारस गली से बरहपुर गांव तक नाली बनी भी हैं लेकिन टूटी और चोक होने के कारण वह भी बजबजा रही है। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कई बार कर्मियों को अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तैनात सभी सफाईकर्मी अकर्मण्यता की वजह से निलंबित हैं। नालियां चोक होने के कारण बरसात में घरों में जलभराव हो जाता है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएम सैदपुर का ध्यान आकर्षित कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र ब्लॉक कर्मियों से समस्या निस्तारण कराने की मांग की।