तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
बिरनो। थानाक्षेत्र के शेखपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार को ले जाया गया। मरदह के उंचउर निवासी हरंगी राम 40 अपनी पत्नी तारा देवी 35 के साथ बाइक से गाजीपुर से घर आ रहा था। अभी वो शेखपुर में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें पीछे बैठी तारा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हरंगी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पति को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज