गोकशी को जा रहे 5 गोवंशों समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
खानपुर। स्थानीय पुलिस ने गोवंशों की तस्करी कर रहे 3 तस्करों को गोकशी के लिए ले जाई जा रही 5 गोवंशों से भरी बोलेरो समेत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। सिधौना चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी ने सूचना के आधार पर रामपुर ढकवां में चेकिंग शुरू की। तभी उधर से बोलेरो गुजरी। रोकने पर उसकी रफ्तार तेज हो गई। जिसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। अंदर से 3 बैल व दो बछिया बरामद हुए। आगे बैठे तीनों तस्करों को थाने लाया गया। उन्होंने अपना नाम सोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन खानपुर, अंकुर यादव उर्फ दिलावर पुत्र बहलवान उर्फ हवलदार यादव निवासी पतरहीं जौनपुर व विशाल यादव पुत्र सोहन यादव निवासी मधुबन बताया। जिसके बाद तीनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज