सीएचसी पर बाल रोग विशेषज्ञ की हुई तैनाती, लंबे समय से पद खाली होने से मीलों दूर जाते थे लोग





देवकली। जखनियां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आखिरकार विभाग ने लंबे समय से रिक्त चल रहे पद को भरते हुए बालरोग विशेषज्ञ की तैनाती कर ही दी है। जखनियां गाजीपुर समेत आजमगढ़, जौनपुर आदि जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र है। ऐसे में यहां पर रोगी बच्चे भारी संख्या में आते थे लेकिन यहां पर बाल रोग चिकित्सक की तैनाती न होने से उन्हें विवशता में जिला मुख्यालय या 30 से 40 किमी दूर सैदपुर जाना पड़ता था। लेकिन अब स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में जखनियां सीएचसी पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। जिसके बाद क्षेत्र की जनता खुश है। इस दौरान प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. प्रियरंजन, डॉ. अभिषेक मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विरासत वृक्षों को सहेजने में फेल हो रहा विभाग, उदासीनता के चलते जिले के कई शतायु वृक्ष हुए कागज से लापता
योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, योगासनों व व्यायाम की दी गई जानकारी >>