जखनियां : ओमजी महाविद्यालय में चार कॉलेजों के छात्रों को मिला टैबलेट, लाभार्थियों के चेहरे खिले





जखनियां। शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु हो रहे टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण हो रहा है। इस कड़ी में सोमवार को ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित ओमजी महाविद्यालय गौरा पर मेजबान कालेज सहित चार कालेजों के छात्र छात्राओं को टैबलेट बांटा गया। इसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जखनियां के ओमजी ग्रुप द्वारा संचालित तीन कालेजों में अध्ययनरत 326 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। ओमजी महाविद्यालय में एमए फाइनल के 141, ओमजी आईटीआई के 107 और शाश्वत सूर्यवंशी महाविद्यालय में एमए फाइनल के 48 छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित हुए। वहीं साबिर अली आईटीआई कालेज मंदरा के 135 छात्रों को भी टैबलेट दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, भाजयुमो के राजेश भारद्वाज, प्रमोद वर्मा, प्रबन्ध निदेशक डा. मनोज कुमार सिंह, अटल सिंह, आखि़लानन्द सिंह, अर्जुन पाण्डेय, छोटे, प्रमोद उर्फ पप्पू, अजीत काली आदि मौजूद रहे। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह ने आगंतुकों का अभिनन्दन करते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए लाभार्थियों से इसका सदुपयोग करने का आह्वान किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : डॉ. बीआरए पालीटेक्निक कॉलेज पर एसडीएम व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों छात्रों को बांटा टैबलेट
शादियाबाद : केदार फौजदार महाविद्यालय पर टैबलेट पाकर चहके छात्र >>